SSC JE Recruitment 2025: एसएससी JE के 1340 पदों पर होगी भर्ती आवेदन शुरू

SSC JE Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 1340 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 30 जून को जारी कर दिया है। जूनियर इंजीनियर (सिविल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहा बड़ी खुशखबरी है। यहां से सभी डिटेल चेक करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जून से ही शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को विभिन्न विभाग जैसे सीमा सड़क संगठन, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, MES नौसेना और एनटीआरओ जैसे विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती के लिए निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करते हैं तो कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

SSC JE Recruitment 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने 30 जून को जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों को भरने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इंतजार में थे अब बिना देरी करते हुए अपनी पात्रता चेक करें और आवेदन करने से ना चुके हैं। बता दे की भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा है।

नोटिफिकेशन आने के बाद ऑनलाइन आवेदन भी 30 जून से ही शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है। 20 जुलाई तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने के लिए 1 अगस्त से 2 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी, जिसके तहत पेपर 1 की परीक्षा 27 से 31 अक्टूबर तक कराई जाएगी।

Read Also:  Free Laptop Scheme 2025 : 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को मिल रहा फ्री लैपटॉप यहां देखें पूरी डिटेल

SSC JE भर्ती के लिए आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की आयु 1 जनवरी 2026 तक अधिकतम 30 वर्ष की होनी चाहिए। वही सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के लिए आयु सीमा एक जनवरी 2026 तक 32 वर्ष की होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी। जैसे एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष का रिलैक्सेशन दिया जाएगा, ओबीसी को 3 वर्ष, और PwBD (UR/EWS) को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

SSC JE भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क भुगतान किया जाता है। इसके बाद भी एप्लीकेशन फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। एसएससी जेई भर्ती के लिए सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD, पूर्व सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना होगा।

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की लिंक कर्मचारी चयन आयोग को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव की गई है। यहां बताई जा रही प्रक्रिया से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो, कक्षा 10वीं 12वीं की मार्कशीट, इंजीनियरिंग डिग्री डिप्लोमा की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ आदि। आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से रहने वाली –

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए लॉगिन या साइन अप बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर ले।
  • एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक क्रमानुसार भरे।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें।
  • अंत में शुल्क भुगतान करके अपना रजिस्ट्रेशन संपन्न करें।
  • आवेदन के बाद प्राप्त आवेदन संख्या को संभाल कर रखें।
  • इस तरह से एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read Also:  Birth Certificate Apply Online: जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने पूरी प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि वह केवल एक ही ब्रांच सिविल इलेक्ट्रिकल या फिर मैकेनिक के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। साथ ही अगर आपके लिए आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं है तो सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद ही आपका आवेदन संपन्न हो जाएगा। भविष्य में अपने लॉगिन आईडी और एप्लीकेशन नंबर से आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकेंगे।

जूनियर इंजीनियर पद पर नियुक्ति के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को सीमा सड़क संगठन, जल शक्ति मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन, सहित अन्य केंद्रीय विभाग में नौकरी दी जाएगी। इसमें उम्मीदवार सिविल मैकेनिकल या फिर इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर पद पर नियुक्त होंगे।

Leave a Comment