National Scholarship Apply Online: ₹75000 तक की नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

National Scholarship: भारत सरकार की तरफ से गरीब एवं मध्यवर्गीय श्रेणी से आने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को 75 स्कॉलरशिप दी जा रही है। सभी कक्षाओं के अनुसार स्कॉलरशिप का अमाउंट अलग-अलग होता है। किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी यहां से अपनी पात्रता नियम शर्तें व अन्य जानकारी देखते हुए आवेदन कर सकते हैं।

पैसों की कमी के कारण जो विद्यार्थी आगे पढ़ाई में सक्षम नहीं होते हैं विशेष रूप से उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि आसानी से आवेदन करके पढ़ाई के लिए पैसे केंद्र सरकार से नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से प्राप्त कर सकें। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक हो या फिर चाहे किसी भी हायर एजुकेशन में अध्ययन कर रहे हैं सभी के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है।

इसीलिए हम आपके यहां बताएंगे कि नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं? किसी के साथ आप इस छात्रवृत्ति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद ही NSP के लिए अप्लाई करें। अन्यथा थोड़ी सी भी गलती होने पर केंद्र सरकार द्वारा आपका आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है।

National Scholarship Apply Online (NSP)

भारत में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सभी राज्य सरकार द्वारा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी नेशनल स्कॉलरशिप यानी NSP के माध्यम से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सीधे बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा ट्रांसफर करती है।

अगर आप भी नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से वजीफा लेना चाहते हैं तो यहां आपको पूरा डिटेल बताया जा रहा है ऐसे ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना है। ध्यान रखें की पोर्टल पर आवेदन करने से पहले अपने पात्रता अवश्य चेक करें। क्योंकि आवेदन करने के बाद अपात्र विद्यार्थियों के आवेदन निरस्त हो जाते हैं। और आप किसी राज्य सरकार की स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं तो इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Read Also:  Free Laptop Scheme 2025 : 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को मिल रहा फ्री लैपटॉप यहां देखें पूरी डिटेल

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि आप उसके पात्र हैं या नहीं। इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता एवं शर्तें कुछ इस प्रकार से हैं;

  • आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राएं भारत के मूल निवासी हों।
  • जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिनकी वार्षिक आय सबसे न्यूनतम है एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो विद्यार्थी सरकारी स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं एसपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एनएसपी पोर्टल पर आवेदन प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक आदि कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग किए जाएंगे। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा का ध्यान रखते हुए उसी लिंक से छात्रवृत्ति फॉर्म भरना है।
  • अल्पसंख्यक केटेगरी से आने वाले विद्यार्थी आसानी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

नेशनल स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बिल्कुल यहां बताए जा रहे सही तरीके से ही आवेदन करना है। एप्लीकेशन फॉर्म में हुई थोड़ी सी भी गलती आपका आवेदन निरस्त कर सकती है। इसलिए यहां चरणबद्ध तरीके से बताइए भीम का पालन करते हुए NSP पोर्टल से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें ;

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होगा।
  • होम पेज पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु लिंक दिखाई देगी।
  • लेकिन उससे पहले पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाते हुए लॉगइन कर लेना है।
  • अब आपको छात्रवृत्ति के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
  • आधार से जो मोबाइल नंबर अपनी शैक्षणिक जानकारी तथा अन्य विवरण दर्ज करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार छात्रवृत्ति लिंक के माध्यम से फिर से एप्लीकेशन फॉर्म में लॉगिन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरा एवं आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी तय मानकों के आधार पर अपलोड करें।
  • अंत में अपना एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है और एक प्रिंटआउट अपने पास रख लेना है।
  • इस प्रिंट आउट को अपने विद्यालय में अभी जमा कर दें ताकि वहां से फॉरवर्ड होने के बाद स्कॉलरशिप मिल सके।
Read Also:  SSC JE Recruitment 2025: एसएससी JE के 1340 पदों पर होगी भर्ती आवेदन शुरू

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल फॉर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होता है फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद प्राप्त एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए अपना छात्रवृत्ति फार्म में लॉगिन करके वर्तमान में फॉर्म की स्थिति किसी भी समय चेक कर सकते हैं। छात्रवृत्ति आने पर स्कॉलरशिप स्टेटस के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा एनएसपी स्कॉलरशिप का पैसा Pfms पोर्टल के माध्यम से भी चेक किया जाता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्कॉलरशिप पर फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है;

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से देश के लाखों विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक मदद लगातार पहुंचाई जा रही है। प्री मैट्रिक से पीएचडी तक करने वाले अभ्यर्थियों को इसके माध्यम से स्कॉलरशिप दी जाती है। 75000 तक की स्कॉलरशिप नीति जाती है। हालांकि सभी कक्षाओं के अनुसार स्कॉलरशिप की धनराशि अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Leave a Comment