राजस्थान बीएसटीसी 2nd लिस्ट कट ऑफ देखें कैटिगरी वाइज : Rajasthan BSTC 2nd List Cut Off 2025

राजस्थान बीएसटीसी 2nd लिस्ट कट ऑफ (Rajasthan BSTC 2nd List Cut Off 2025) देखें कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन। जिन्हें पहली लिस्ट में नहीं किया गया शामिल उनके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सेकंड लिस्ट में उससे कम अंक पर भी सिलेक्शन किया जाएगा कैटिगरी वाइज जनरल ओबीसी एससी एसटी EWS सभी वर्ग के अभ्यर्थी यहां से बीएसटीसी की सेकंड राउंड एलॉटमेंट लिस्ट के लिए कट ऑफ देख सकते हैं।

राजस्थान के सभी डीएलएड महाविद्यालय में हर साल 26000 सीटों पर एडमिशन के लिए फ्री डीएलएड परीक्षा कराई जाती है। इस वर्ष परीक्षा 1 जून को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 जून को परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे। और अब काउंसलिंग में शामिल लाखों उम्मीदवारों में से कुछ उम्मीदवारों का सिलेक्शन कर 26 जून को प्रथम चरण की सीट अलॉटमेंट सूची जारी की गई है।

26 जून को इस लिस्ट में हजारों अभ्यर्थियों के नाम देखने को मिले हैं परंतु कुछ महिला एवं पुरुष विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका सिलेक्शन दो चार अंक से नहीं हो पाया है तो उन्हें भी बिल्कुल परेशान नहीं होना है क्योंकि अगली एलॉटमेंट सूची 13 जुलाई को जारी होने वाली है। जिसमें पहले अलॉटमेंट सूची की तुलना में कम अंक पर सिलेक्शन देखने को मिलेगा।

BSTC (Pre D.El.Ed) 2025 : Overview

परीक्षा का नामBSTC (Pre D.El.Ed) 2025
आयोजन संस्थाVMOU कोटा
परीक्षा तिथि1 जून
परिणाम जारी14 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2025.in
परीक्षा स्तरराज्य स्तरीय (Rajasthan)
उद्देश्यD.El.Ed (दो वर्षीय डिप्लोमा) कोर्स में प्रवेश
Rajasthan BSTC 2nd List Cut Off 2025 (अनुमान)जनरल: 400–450, OBC: 380+, SC/ST: 350+
पाठ्यक्रम का नामD.El.Ed (Diploma in Elementary Education)

अगर आपका भी सिलेक्शन अभी तक नहीं हो पाया है तो यहां से अपने श्रेणी की राजस्थान बीएसटीसी सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट कट ऑफ अवश्य चेक करें। जिससे आपको यहां अनुमान लग जाएगा की द्वितीय सूची में आपका सिलेक्शन होगा या नहीं अगर होगा तो आपका मनपसंद कॉलेज मिलेगा या नहीं। बता दे कि जिनका सिलेक्शन हो जाता है और उन्हें कॉलेज पसंद नहीं आता तो वह अपवर्ड मूवमेंट में शामिल हो सकते हैं।

Read Also:  JEECUP Seat Allotment Result 2025 : यूपी पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट रिजल्ट (Round 1) यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan BSTC 2nd List Cut Off 2025 Category Wise

राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई को predeledraj2025.in पर जारी किया जाएगा। पंजीकरण संख्या से एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल अभी आपके यहां जानकारी होनी चाहिए कि अगर आपका सिलेक्शन पहली एलॉटमेंट सूची में नहीं किया गया है तो दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट के लिए कट ऑफ क्या रहने वाली है?

बता दें कि महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अलग-अलग होती है। और इसके अलावा कैटिगरी वाइज सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ईडब्ल्यूएस आदि की भी कट ऑफ अलग-अलग रेंज में होती है। 600 अंक में से कितने अंक आने पर डीएलएड कॉलेज मिल जाएगा यह कट ऑफ के आधार पर ही तय किया जाता है।

महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी अपने श्रेणी के अनुसार कट ऑफ मार्क्स का विवरण निम्न तालिका में चेक करें;

कैटिगरीBstc 2nd List Expected Cut Off FemaleBstc 2nd List Expected Cut Off Male
सामान्य405-435410-440
अन्य पिछड़ा वर्ग390-410395-430
अनुसूचित जाति320-350350-385
अनुसूचित जनजाति300-335335-375
ईडब्ल्यूएस380-410384-414
अति पिछड़ा वर्ग380-410372-412

बीएसटीसी 2nd राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?

बीएसटीसी 2nd राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा। उससे पहले प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन शुल्क भुगतान आदि प्रक्रियाओं से गुजर कर महाविद्यालय में अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी। द्वितीय चरण में भी सिलेक्शन होने पर 13555 रुपए का शुल्क भुगतान ऑनलाइन करना होगा। साथ ही महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन भी कराना अनिवार्य है जिसके बाद भी फाइनल एडमिशन किया जाएगा।

Read Also:  Up Board Marksheet Correction कैसे करें? जानें घर बैठे करेक्शन का सही तरीका

Pre DELED 2nd एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

प्री डीएलएड 2nd राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की तरफ से सीधे लिंक प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2025 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर सक्रिय की जाएगी। लिंक के माध्यम से लॉगिन पेज पर रोल नंबर काउंसलिंग आईडी और जन्मतिथि दर्ज करके एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी सेकेंड लिस्ट कट ऑफ के आंकड़े जो यहां प्रस्तुत किए गए हैं यह संभावित है जो पिछले वर्षों के ट्रेंड तथा इस वर्ष की पहली लिस्ट को देखते हुए तैयार किया गया है। इनमें बदलाव संभव है। अगर आपके अंक यहां दिए जाए अखाड़ों से अधिक या उनके आसपास है तो सेकंड लिस्ट में सिलेक्शन की उम्मीद लगा सकते हैं। सिलेक्शन की स्थिति 13 जून को सेकंड लिस्ट आने पर स्पष्ट हो जाएगी।

Leave a Comment